मांगें पूरी न होने पर पंच-सरपंच सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। बिहार पंच सरपंच के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने मीडिया के नाम एक खुला...
राजनीति

मांगें पूरी न होने पर पंच-सरपंच सामूहिक इस्तीफा देंगे : आमोद निराला

अब वादा खिलाफी बर्दाश्त नहीं। ग्रामकचहरी को सर्वाधिकार शक्ति,सुरक्षा व सम्मान मिलना चाहिए। उपेक्षा इसी तरह जारी रही तो हम तख्तों ताज हिला देंगे। वेतन, भत्ता, पेंशन, सुरक्षा सहित हमारी सभी मांगें जायज।


पटना, संवाददाता। मांगें पूरी न होने पर पंच-सरपंच सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। बिहार पंच सरपंच के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने मीडिया के नाम एक खुला पत्र जारी किया है। पत्र में संबंधित पंचायती राज विभाग, विभागीय अधिकारी, मंत्री और सरकार से आग्रह किया है कि उनकी मांगें जल्द पूरी की जाए। पत्र में कहा कि संघ से किये गए पहले के वादे और आश्वासन को पूरा किया जाए।आग्रह के साथ चेतावनी भी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पंच-सरपंच सामूहिक इस्तीफा देंगे। साथ ही पंचपरमेश्वर और जनता जनार्दन गठजोड़ का आंदोलन भी होगा।

पत्र में कहा गया है कि इमानदार पंच परमेश्वर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रतिनिधि कर्मीयो को सर्व सुविधा संपन्न बनाने की दिशा में अविलंब राज्य व केंद्र सरकार पहल करे। माननीय न्यायालयों की तरह गांव पंचायत स्तरीय ग्रामकचहरी को सर्वाधिकार शक्ति,सुरक्षा व सम्मान मिलना चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं कर सकती तो ग्राम कचहरी को ही बंद कर दे।

पत्र में कहा गया है कि अगर हमारी उपेक्षा इसी तरह जारी रही तो हम तख्तों ताज हिला देंगे। पत्र में सवाल पूछते हुए कहा गया है कि ग्राम न्यायालय क्यों नहीं कर सकती निगरानी और जांच। पिछले 17-18 वर्षों से हम सबों के साथ केवल धोखा और सौतेला व्यवहार हुआ है। इसे अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

11 सूत्री मांगों पर अड़ा हैं पंच सरपंच संघ

पत्र में यह कहा गया है कि हम सभी 11 सूत्री मांग पर डटे हैं। वेतन, भत्ता, पेंशन, सुरक्षा सहित हमारी सभी मांगें जायज हैं। विभागीय अधिकारी अनाप-शनाप पत्र निर्गत करना बंद करें। वंशावली, सरपंच पंचायती राज व्यवस्था के शुभारंभ से ही बनाते आ रहे हैं।आगे भी बनाते रहने का विभाग तुरंत आदेश निर्गत करे।

इसे भी पढ़ें लैंगिक समानता को लेकर वर्जनाएं तोड़ रही हैं नई पीढी की अन्नू कुमारी और पूजा सिंह

पत्र में संघ के प्रदेश से प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों से कहा गया है कि जिला से प्रखंड स्तर पर 14 अगस्त को विशेष पदाधिकारी आलोक कुमार का पुतला दहन करें। साथ ही15 अगस्त को झंडोत्तोलन कर राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण और सम्मान आवश्य समर्पित करें। साथ ही 02 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर चंपारण के भितरवा से न्याय यात्रा शुरु करें। सभी जिलों का भ्रमण करें और लोगों से मिलकर समस्या से रूबरू हों। 39 वें दिन तक मांगें पूरी नहीं हुई तो 40 वें दिन सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे।

इसे भी पढ़ें दीदीजी का सावन महोत्सव , हरे परिधानों में पहुंची महिलाओं ने उठाया लुत्फ़

पत्र में 07 अगस्त 2023को मंत्री द्वारा 7 मांगों को पूरा करने के किये गए वादे और दिये गए आश्वासन को भी याद दिलाया है। साथ ही कहा गया है कि अब वादा खिलाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *