पटना,संवाददाता। कोरोना महामारी के बीच Panchayat election की आशंका फिलहाल टल गई है।।कोरोना संक्रमण की स्थिति को देख कर अब इस पर 15 दिनों बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। Panchayat election को लेकर निरवाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी फिलहाल टाल दिया गया है ।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22, 23 और 24 अप्रैल को होना था।
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंचायत चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयोग ने अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक प्रदेश में संक्रमण के भयावह हालात को देखते हुए पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना 15 दिनों तक रोक दी गई है। बुधवार (21 अप्रैल, 2021) को आयोग ने बताया कि पंद्रह दिन बाद राज्य में कोविड-19 के हालात पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद आगे चुनाव कराने के निर्णय पर कोई फैसला लिया जाएगा. राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ये आदेश जारी किया है।
Read Also: पटना महावीर मन्दिर में पूरे विधि-विधान से मना श्रीराम जन्मोत्सव, ऑनलाइन जुड़े रहे लाखों श्रद्धालु
अधिसूचना के संबंध में बुधवार को निर्वाचन आयोग ने कहा कि अप्रैल के अंत में अधिसूचना प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा ।कई कर्मियों और अधिकारियों के संक्रमित होने की खबर भी है।जिला प्रशासन भी आम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटा है ।
ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए Panchayat election को फिलहाल स्थगित किया गया है।15 दिनों बाद परिस्थितियों को देखते हुए फिर समीक्षा की जाएगी तभी निर्णय लिया जाएगा ।