पंचायत चुनाव में नामांकन कराने आये प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। सोनपुर,विश्वनाथ सिंह। सोनपुर प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय परिसर इन दिनों चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के प्रत्याशी एवं समर्थकों की उमड़ती भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन जुटा है।प्रशासन की देखरेख में प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। नामांकन के पांचवे दिन ही विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में सोनपुर व दिघवारा के जिला परिषद के सामने कुल 3 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस बात की जनकारी अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि सोनपुर प्रखंड के भाग 46-1 हुसना वानो,भाग 47-1 उम्मीदवार जबकि दिघवारा क्षेत्र संख्या 44 से 1 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। कुल जिलापरिषद के लिए 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि मुखिया 27, पंचायत समिति 35, सरपंच 27, वार्ड सदस्य 278, पंच 143 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र शंति पूर्ण तरीके से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
Read also – Success story: दीदीजी से पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार बन गई डा.नम्रता आनंद
इस पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर समाज की सेवा करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है। पंचायती राज पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार व नाजीर शुशील कुमार ने बताया कि मुखिया 4, समिति 7, सरपंच 7, वार्ड सदस्य 4, पंच 10, कुल 32 प्रत्याशी ने अपना एनआर कटाया है।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
नामांकन प्रक्रिया में भारी संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को तैनाती की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस्माइलचक के मुखिया प्रत्याशी राजू राम उर्फ़ राजीव कुमार, पिता जगाधर राम उर्फ़ राजेश्वर प्रसाद राम, ग्राम इस्मालचक थाना सोनपुर जिला सारण को शनिवार को प्रखण्ड कार्यालय सोनपुर से नामांकन के दौरान गिरफ्तार किया गया है । इन के उपर आर्म्स एक्ट तथा मारपीट का पूर्व में केस दर्ज था।