पटना, संवाददाता। इफ्तार के आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है। जाति धर्म के बंधन को छोड़ हम सभी एक साथ इफ्तार करते हैं। इससे समाजिक एकता मजबूत होती है।और आज इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हमारे देश को है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे समाज में अमन व चैन बना रहता है। आपस में सदभाव और शांति बनी रहती है।
उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इकबाल होस्टल, पटना विश्वविधालय में आयोजित दावत ए इफ्तार के दौरान कहीं। खास बात है कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव आजकल लगातार किसी व्यक्ति
Read also- कमला नेहरू नगर के माता रानी मंदिर परिसर में 300 लोगों के बीच प्रसाद का वितरण
या संस्था की द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हो रहे है। इस पार्टी में शामिल पप्पू यादव ने कहा कि रमजान का महीना आपसी भाईचारे का संदेश देता है। भारत में गंगा जमुनी तहरीर की संस्कृति है या हिंदू और मुसलमान एक साथ रहते हैं और दोनों मिलकर ही एक विकसित देश का निर्माण कर सकते हैं। मौके पर जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रौशन पप्पू, छात्र नेता मनीष कुमार सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे।
पप्पू यादव इधर लगातार दावत-ए-इफ्तार में शामिल हो रहे हैं। इसके पहले पटना के फुलवारीशरीफ में दावत-ए-इफ्तार पार्टी में भी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी शिरकत कर चुके हैं और बिहार में अमन चैन कायम रहे इसके लिए दुआ भी मांगते रहे हैं।