पटना। वैशाली जिले के रघोपुर विधान सभा क्षेत्र के मंसूरपुर के लोग पलायन कर रहे हैं. CM हाउस से 34KM दूर मंसूरपुर गांव में 17 लोग कोरोना से मर गए, कोई पूछने नहीं गया। सरकारी आंकड़ों में भी उनका वजूद नहीं है। लोग घर छोड़ भाग रहे हैं। उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष Pappu Yadav ने ट्वीट के माध्यम से कही।
Pappu Yadav ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप जब ईद की मुबारकबाद दे रहे थे तो वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का मंसूरपुर गांव कब्रिस्तान बन रहा था। कोरोना से 17 लोग मर गए। आपका कोई नुमाइंदा न इस गांव में गया, न टेस्टिंग हुई, न सेनेटाइज हुआ,न इलाज हुआ, न टीका लगा। इस गांव में कोई सामान भी नहीं बेचता। इस वजह से कई घर के लोंगों ने पलायन किया हैं।
चकसिकंदर कल्याणपुर पंचायत की मुखिया जूही परवीन जी के पति मुजाहिद जी से सुनिए कि वैशाली जिला के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में 17 लोग कोरोना से कैसे मरे ? उनका नाम सरकार की सूची में दर्ज नहीं है। गुहार लगाते रहे, कोई देखने न गया , कोई पूछने नहीं गया। सरकारी आंकड़ों में भी उनका वजूद नहीं है। लोग घर छोड़ भाग रहे हैं।