जनअधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीएसएससी पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग की है। रविवार को पटना ए...
राजनीति

पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की पप्पू यादव ने, कहा जवाबदेही तय हो

पटना, संवाददाता। जनअधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीएसएससी पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग की है। रविवार को पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसे मामलों से गरीब और मिडिल क्लास के लोगों को परेशानी है। नेता और अमीर लोगों को पेपर लीक से कोई मतलब नहीं है। इसलिए वे इसपर कोई ध्यान नहीं देते।

पप्पू यादव ने कहा कि अगर जांच हो, शिक्षा मंत्री और अधिकारी पर कार्रवाई हो तभी इसपर कुछ हो सकता है। पहले बड़ी मछलियों को पकड़ा जाए। ऐसे मामलों में शिक्षामंत्री, सचिव और विभाग के चेयरमैन की जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से सभी गुनाहगारों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे।

 उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में पेपर लीक हुए पर कहीं कार्रवाई नहीं हुई। अब ये सिस्टम का हिस्सा बन गया है। सवाल यहां भाजपा या किसी भी पार्टी का नहीं है, सवाल है कि कहीं भी गरीब के बच्चे को उसके मेरिट पर नौकरी मिलेगी या नहीं।

प्रधानमंत्री से बड़ा बहरूपिया नहीं देखा

 पप्पु यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री दिन में मास्क पहनकर सदन में आते हैं और रात में लोगों के साथ समारोह में बिना मास्क के हिस्सा लेते हैं। उनसे बड़ा बहरूपिया मैंने जीवन में नहीं देखा।

भाजपा को भारत जोड़ो यात्रा से डर

 राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जाप प्रमुख ने कहा कि देश में हर आदमी को यात्रा करने और लोगों से मिलने का अधिकार है। भाजपा वालों को कोरोना से डर नहीं है, उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से डर है। अगर कोरोना से डर है तो चीन से व्यापार को क्यों नहीं रोकते। सबसे पहले चीन से आवागमन रोकें।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.