दरभंगा, संवाददाता। रविवार को जाप सुप्रीमो Pappu yadav दरभंगा पहुंचे और वहां से पुरखोपट्टी गांव जाकर वहां के अपहरण, बलात्कार और हत्या कर दिए गए बच्चियों के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। गौरतलब है कि दरभंगा ज़िले के बहादुरपुर प्रखंड के पुरखोपट्टी गांव में बीते दिन दो बच्चियों का अपहरण कर उनके के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में दोनों को मार कर पानी में फेंक दिया गया था। पप्पू यादव उन दोनों मृतक बच्चियों के के शोकाकुल परिजनों से मिलें और दोनों परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
Read also-Mamta mehrotra के काव्यपाठ पर कलाकारों ने बनाई पेंटिंग्स
बाद में Pappu yadav ने कहा कि बिहार में यह क्या हो रहा है। पूरा तंत्र शराब बंद कराने या यूं कहें कि अघोषित रूप से बेचवाने में लगा है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। यही है नीतीश कुमार का शासन, जहां बेटियां इस तरह मारी जा रही हैं। इसलिए अब लोगों को आगे आना चाहिए।
जाप अध्यक्ष ने कहा कि हमने आज दोनों के परिजनों की आर्थिक मदद भी की, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इसलिए हमने रोजगार के लिए दोनों परिवार को 20-20 हजार की आर्थिक मदद की। मौके पर उन्होंने कहा कि हम इस घटना की 3 महीने के अंदर एसआईटी जांच के तहत दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं। साथ ही दोनों पीड़ित परिवार के लिए उन्होंने सरकार से 20-20 लाख रू मुआवजे के तौर पर देने की मांग की।