पीएम मोदी का जन्मोत्सव पखवाड़ा कल से। पटना,संवाददाता। भाजपा विधि विधायिका विषय विभाग प्रधानमंत्री के जन्म दिन के उपलक्ष्य में सेवा व समर्पण कार्यक्रम मनाएगा। उक्त मामले पर विचार विमर्श करने हेतु गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विधि प्रकोष्ठ की राज्य स्तरीय कार्य समिति की बैठक पटना हाईकोर्ट परिसर में आयोजित की गई।
बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा सभी जिलों में पीएम मोदी का जन्मोत्सव सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत ग्राहक पंचायत आदि जरूरतमंद पक्षकारों को निःशुल्क विधिक सेवा देकर नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनायेगा।
अध्यक्षता करते हुए विभाग के प्रदेश संयोजक अमरेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में देश सभी क्षेत्रों में विकास की ओर अग्रसर है। चाहे वह देश की सुरक्षा से जुड़ा विषय हो या दूर दराज में रहने वाले किसानों का या फिर अंतरराष्ट्रीय मामलों का।
अश्विनी चौबे उत्तर-पूर्व राज्यों का करेंगे दौरा- गुरुवार को त्रिपुरा होंगे रवाना
इस अवसर पर विभाग के सहसंयोजक हरिराम सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुनीत आलोक छवि, कीर्ति रंजन, डॉक्टर प्रभाकर नंदन प्रसाद, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति आदि की उपस्थिति में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर देश भर में मनाए जा रहे कार्यक्रमों में अपनी सेवा से रिश्ता सिद्ध करने के अवसर के रूप में लेने का आवाहन किया। बैठक में कार्य समिति के सभी सदस्य के अतिरिक्त अवकाश प्राप्त न्यायाधीश पारसनाथ राय, विशेष आमंत्रित सदस्य सुनील कुमार सिंह ने भी अपनी पूर्ण सहायता देने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है किभाजपा देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मोत्सव सेवा समर्पन पखवाड़ा के रुप में मना रही है।भाजपा के सभी प्रकोष्ठ इस पखवाड़े को अपने अपने स्तर से मना रहे हैं। इस पखवाड़े में अलग अलग 15 दिनों तक अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।