पटना, संवाददाता। Babasaheb Ambedkar की जयंती पर बिहार भाजपा द्वारा मनाये जा रहे दीपोत्सव के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज बेतिया में स्थानीय नेताओं के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में बाबासाहब के विचारों की छाप स्पष्ट दिखाई देने की बात कहते हुए डॉ जायसवाल ने उन्हें बाबा साहब का सच्चा उपासक बताया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर को न केवल अपना आदर्श मानते हैं बल्कि उनके सुझाए आदर्शों का अनुसरण भी करते हैं।उनके सत्ता में आने से पहले राजनीतिक दलों द्वारा सिर्फ अपने फायदे के लिए बाबासाहेब अम्बेडकर का इस्तेमाल किया जाता था।लेकिन प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने उन दलों के विपरीत न केवल निस्वार्थ भाव से बाबासाहेब के विचारों को जमीन पर उतारा है बल्कि उनके उपदेशों का देश और विदेश में जन-जन तक पहुँचाने का काम भी किया है।
डॉ जायसवाल ने कहा “इसी सरकार ने पूज्य बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के तौर पर विकसित किया है. यही सरकार है जो बाबा साहब के सम्मान को बढ़ाने के लिए ‘स्टेचू ऑफ़ इक्वलिटी’ के नाम से मुम्बई में उनकी 450 फीट की प्रतिमा स्थापित कर रही है. इसी सरकार ने लगभग 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कर, गरीबों को सुविधा देने के साथ-साथ सर पर मैला ढ़ोने की प्रथा को जड़ से समाप्त कर दिया. बाबा साहब की ही प्रेरणा से वर्तमान सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक को संविधान में संशोधन कर और अधिक सशक्त बनाया तथा साथ ही एससी/एसटी समुदायों के सदस्यों के विरुद्ध अत्याचार के मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए विशेष अदालतों की स्थापना भी की है।
इसी सरकार में पिछले 5 वर्षों में करोड़ों दलितों/ पिछड़ों को मुद्रा लोन के जरिये आर्थिक रूप से सशक्त किया गया। वास्तव में उज्ज्वला योजना, DBT, जनधन, प्रधानमन्त्री आवास योजना जैसी केंद्र सरकार की किसी भी ऐतिहासिक योजना को देखें तो उसमे बाबा साहब के विचारों की छाप साफ़ दिखाई देती है और इससे सबसे अधिक लाभ दलितों और पिछड़ों को ही मिला है।बाबासाहब की प्रेरणा से प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक समानता स्थापित करने का जो अभियान खड़ा किया है, जल्द ही उसके सुखद परिणाम दिखाई पड़ने लगेंगे”।