PM Narendra Modi के आह्वान पर अर्जित चौबे द्वारा कार्यक्रम आयोजित
भागलपुर. PM Narendra Modi के आह्वान पर अर्जित शाश्वत चौबे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पौधरोपण किया। भागलपुर परिसदन में आज आयोजित इस कार्यक्रम में भागलपुर जिला भाजपा के अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पौधरोपण के बाद जिला भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपी मुख्यमंत्री तारकेश्वर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के आह्वान पर युवा भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे अच्छा काम कर रहे हैं। पर्यावरण को बचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। शुद्ध वातावरण के लिए पर्यावरण की रक्षा आवश्यक है जिसके लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण और पौधरोपण ही एकमात्र उपाय है।
मौके पर उन्होंने कहा कि वन अधिकारी व कर्मी ने वृक्ष वाटिका को सुसज्जित करने व हरियाली लाने के लिए काफी मेहनत किया है। जैविक उद्यान विभाग का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसको मूर्त रूप देने के लिए विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति के संतुलन के लिए हरियाली जरूरी है। जलवायु परिवर्तन को देखते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। आमलोगों से पेड़ लगाने की अपील करने हुए उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा नि:शुल्क पौधा उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसका लाभ लेते हुए लोगों को पेड़ लगाने की बात कहीं।
Read Also: आरक्षण का लाभ नहीं मिलने के लिए कांग्रेस-राजद जिम्मेवार : सुमो
भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हम लोगों ने पूरे भागलपुर में वृक्षारोपण का संकल्प लिया है जिसकी शुरुआत आज यहां हमारे हमारे अभिभावक और मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद जी के कर कमलों द्वारा हुआ। हम विश्वास दिलाते हैं कि भाजपा कार्यकर्ता पूरे भागलपुर में अधिकाधिक वृक्षारोपण और पौधरोपण करेंगे ताकि पर्यावरण रक्षा में हमारा भी योगदान हो सके।