world youth skills day पर कार्यक्रम आयोजित
15 जुलाई को मनाई जा रहे विश्व युवा कौशल दिवस(world youth skills day) पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को बधाई दी है।इसके साथ ही कहा है कि युवाओं का स्किल डेवलपमेंट राष्ट्रीय जरूरत है। ये आत्मनिर्भर भारत का आधार है। वहीं पीएम मोदी के बयान पर कटाक्ष करते हुए भारतीय बेरोज़गार पार्टी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि देश के युवाओं को आश्वासन की नहीं बल्कि रोज़गार की ज़रूरत है।
Read Also: Bharat Bio Fuel के नए डीजल पंप का उदघाटन
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की युवा विरोधी, रोजगार विरोधी नीति की वजह से देश आर्थिक संकट की स्तिथि से जूझ रहा।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश के होनहार मेधावी युवाओं की प्रतिभा को कुचला जा रहा,युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहें ,महंगाई चरम पर है फ़िर किस मुह से पीएम युवाओं को बधाई दे रहे हैं।कैबिनेट विस्तार औऱ मंत्रिमंडल में नए चेहरे को लाने के सम्बंध में रमेश कुमार ने कहा कि ख़राबी इंजन में थी,औऱ बदल डब्बों को दिया गया।
वहीँ पीएम मोदी ने कहा कि यह दूसरी बार है जब हम इस दिन को कोरोना महामारी के बीच मना रहे हैं। कौशल हमें सिखाता है कि कैसे हम काम को उसके वास्तविक रूप में कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के लिए एक स्मार्ट और कुशल मानव शक्ति समाधान भारत दे सके, ये हमारे नौजवानों की कौशल रणनीति के मूल में होना चाहिए। इसको देखते हुए ग्लोबल स्किल गैप की मैपिंग जो की जा रही है, वो प्रशंसनीय कदम है।