world youth skills day
राजनीति

कौशल दिवस पर बोले रमेश,युवाओं को बधाई नहीं,रोजगार की ज़रूरत

world youth skills day पर कार्यक्रम आयोजित

15 जुलाई को मनाई जा रहे विश्व युवा कौशल दिवस(world youth skills day) पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को बधाई दी है।इसके साथ ही कहा है कि युवाओं का स्किल डेवलपमेंट राष्ट्रीय जरूरत है। ये आत्मनिर्भर भारत का आधार है। वहीं पीएम मोदी के बयान पर कटाक्ष करते हुए भारतीय बेरोज़गार पार्टी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि देश के युवाओं को आश्वासन की नहीं बल्कि रोज़गार की ज़रूरत है।

Read Also: Bharat Bio Fuel के नए डीजल पंप का उदघाटन

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की युवा विरोधी, रोजगार विरोधी नीति की वजह से देश आर्थिक संकट की स्तिथि से जूझ रहा।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश के होनहार मेधावी युवाओं की प्रतिभा को कुचला जा रहा,युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहें ,महंगाई चरम पर है फ़िर किस मुह से पीएम युवाओं को बधाई दे रहे हैं।कैबिनेट विस्तार औऱ मंत्रिमंडल में नए चेहरे को लाने के सम्बंध में रमेश कुमार ने कहा कि ख़राबी इंजन में थी,औऱ बदल डब्बों को दिया गया।

वहीँ पीएम मोदी ने कहा कि यह दूसरी बार है जब हम इस दिन को कोरोना महामारी के बीच मना रहे हैं। कौशल हमें सिखाता है कि कैसे हम काम को उसके वास्तविक रूप में कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के लिए एक स्मार्ट और कुशल मानव शक्ति समाधान भारत दे सके, ये हमारे नौजवानों की कौशल रणनीति के मूल में होना चाहिए। इसको देखते हुए ग्लोबल स्किल गैप की मैपिंग जो की जा रही है, वो प्रशंसनीय कदम है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.