एमएसएमई बिज़नेस इंडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे राजीव रंजन। जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं एमएसएमई बिज़नेस फोरम इंडिया द्वारा इन्वेस्ट बिहा...
राजनीति

दिल्ली में आयोजित एमएसएमई बिज़नेस इंडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे राजीव रंजन

 पटना, संवाददाता। एमएसएमई बिज़नेस इंडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे राजीव रंजन। जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं एमएसएमई बिज़नेस फोरम इंडिया द्वारा इन्वेस्ट बिहार अभियान के लिए मनोनीत ब्रांड अम्बेसडर राजीव रंजन प्रसाद आगामी 29 अप्रैल को नई दिल्ली में एमएसएमई बिज़नेस फोरम इंडिया द्वारा आयोजित बिज़नेस कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे।

Read also किशोर-किशोरियों में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास पैदा करना बेहद ज़रूरी : यूनिसेफ.

  इस बावत श्री प्रसाद ने कहा कि इस कॉन्क्लेव में लघु एवं मध्यम उद्योगों के समक्ष चुनौतियों पर विश्व के प्रतिष्ठित निवेश विशेषज्ञ हीरो कॉर्पोरेट सर्विस के डायरेक्टर फाइनेंस जोगेंद्र सिंह, अमेरिका स्थित वर्टेक्स ग्रुप के स्ट्रेटेजिक ग्रोथ लीडर गगन अरोड़ा, क्रोडरा के सीईओ चेट जैनन एवं अंतरराष्ट्रीय साझेदारी विशेषज्ञ डॉ सिंधु भाष्कर समेत बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के उद्योगपति उपस्थित रहेंगे।

Get Corona update here

  श्री प्रसाद ने कहा कि इस अवसर पर वह निवेशकों को बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। श्री प्रसाद ने कहा कि यह कॉन्क्लेव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि भारत सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर में इज ऑफ डूइंग बिज़नेस में बेहतर वातावरण बनाने के प्रयास हो रहे हैं, साथ ही नेटवर्किंग के जरिये लघु एवं मध्यम उद्योग अकेले चलने के बजाय उत्पादन एवं विपणन में एक दूसरे के पूरक बन सकें, जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी मंथन होगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.