पटना,संवाददाता। जन अधिकार पार्टी की जन अधिकार पार्टी महिला परिषद की बैठक में कार्यकर्ताओं से 7 मार्च को राजभवन मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया। पार्टी कार्यालय में आयोजित जाप महिला परिषद के बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रानी चौबे कर रही थीं।
Read also –एक-एक भारतीय को यूक्रेन से वापस लाएगी केंद सरकार : अश्विनी चौबे
रानी चौबे ने महिला परिषद के सभी सदस्यों को राजभवन मार्च को सफल बनाने के लिए अभी से जिलों में बैठक करने का निर्देश दिया। रानी चौबे ने कहा कि बिहार में बालू माफिया और जमीन माफियाओं का राज है। बालू माफिया और जमीन माफियाओं ने प्रदेश भर में आतंक मचा कर रखा है। गया और दरभंगा में महिलाओं पर हुए अत्याचार से महिलाओं में भारी आक्रोश है। 8 मार्च महिला दिवस पर हजारों की संख्या में महिलाएं राजभवन मार्च में शामिल होंगीं।
गौर तलब है कि बालू माफियाओ के खिलाफ जाप लंबे समय से कार्रवाई की मांग करता आ रहा है। …और अब इसको लेकर राजभवन मार्च करेगा। इस खास मार्च को सफल बनाने के लिए जाप की सभी इकाइयां जुटी हैं और पूरे प्रदेश से अपने कार्यकर्ताओं को इसमें भाग लेने के लिए आह्वान कर रही हैं।