प्रखंड के रसलपुर निवासी रंजीत यादव ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए अनुमंडल मुख्यालय पटना सिटी में भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाख...
राजनीति

जिला परिषद सदस्य पद के लिए रंजीत यादव ने कराया नामांकन

फतुहा,संवाददाता। फतुहा प्रखंड के रसलपुर निवासी रंजीत यादव ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए अनुमंडल मुख्यालय पटना सिटी में भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मौके पर रंजीत यादव ने बताया के मैं पिछले कई सालों से लगातार समाज सेवा में लगा हुआ हूं। वर्ष 2016 में भी जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा था, जिसमें पराजित हुआ, लेकिन फिर भी मैं समाज के लिए खड़ा हूं और उनके सुख दुख का साथी बना रहा।

Read also- पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बन गए हैं लालू यादव :पप्पू यादव

रंजीत यादव ने कहा कि मैंने कुछ वादे किए थे जो चुनाव हारने के बाद भी पूरा किया। लोग मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते हैं तो मैं अपने सामर्थ्य अनुसार उनकी मदद करने की कोशिश करता हूं। जनता अच्छा-बुरा जानती है। जनता मालिक है और मालिक मेरे साथ हैं।

रंजीत यादव के नानांकन दाखिल करने के मौके पर श्रवण कुमार, दीपसकल पासवान, नगेन्द्र यादव, प्रभू पासवान, रवि कुमार, फूलन पासवान, मो. फारुक सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि नामांकन के क्रम में प्रत्याशियों की सुरक्ष को लेकर अनुमंडल परिसर चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली। प्रत्याशी भी निश्चिंत होकर अपना पर्चा दाखिल कराते देखे गए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.