पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। महिला जद (यू) के महासचिव पद पर रश्मि लता को मनोनीत किया गया है। महिला जद (यू) की अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने वृहस्पतिवार को एक पत्र निर्गत कर महिला जदयू के प्रदेश महासचिव के पद पर रश्मि लता को मनोनीत किया है।
रश्मि लता इस पद पर मनोनीत होने से पूर्व जदयू के कलमजीवी प्रकोष्ठ में भी महासचिव रह चुकी है। महिला जद (यू) में अभी तक कोई कायस्थ समाज से पदाधिकारी मनोनीत नहीं थी, इस तरह यह माना जा सकता है कि इस प्रकोष्ठ में कायस्थ समाज के प्रतिनिधित्व के रूप में रश्मि लता को मनोनीत किया गया है।
Read also- जब कैमरे में कैद किये गये थे चंद्रशेखर आजाद
रश्मि एक समाजिक कार्यकर्ता हैं और इन्होंने पार्टी स्तर से लेकर समाज के निचली स्तर तक काम किया है। वो कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी रही हैं और जरूरतमंदों को विशेष कर स्लम बस्तियों में भी जाकर वो जनसेवा करती रही हैं रश्मि लता के मनोनयन से महिला समाज, कायस्थ परिवार और स्वयं सेवी संस्थाओं में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों की तांता लगा हुआ है।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
रश्मि ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है कि वो उसका निर्वहन इमानदारी से करेंगी साथ ही अपने प्रकोष्ठ के कार्यों में अपना शतप्रतिशत देंगी और प्रकोष्ठ को मजबूती देने के साथ महिला जदयू के कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने में हमेशा अपने अध्यक्ष के साथ रहूंगी। साथ ही उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी और प्रकोष्ठ ने मुझपर भरोसा दिखाया है इसके लिए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद।