केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती म...
राजनीति

शिक्षक नियुक्ति को जानबूझकर लटकाये रखने का आरोप लगाया राजद ने

    पटना, संवाददाता। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को जानबूझकर लटकाए रखने का आरोप  लगाया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिन शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हो गई है, उन्हें अबतक नियुक्ति पत्र नहीं दी गई है और न ही काउंसेलिंग के अगले चरण की ही घोषणा की जा रही है। श्री गगन ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक के प्रति सरकार के इस नकारात्मक सोच का दुष्परिणाम उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जो आर्थिक मजबूरी की वजह से अपने बच्चों को सरकारी विधालयों में पढाने को मजबूर हैं।

इसे भी पढ़ें –https://xposenow.com/bihar/local-bodies-safai-karamcharis-federation-stuck-to-its-demands-people-of-patna-shocked-14071-2021-09-09/

          राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा की आखिर नीतीश सरकार को शिक्षा एवं शिक्षकों से इतनी चिढ़ क्यों है? यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्म की बात है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद वर्षों से चल रही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को हमेशा से केवल और केवल झूठा आश्वासन ही मिलता रहा है। आज भी ये लोग अभ्यर्थियों को सिर्फ और सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे हैं। वर्षों से बिहार सरकार द्वारा बहाली को ले कर एक ही शब्द सुनने को मिल रहा है वो है ‘शीघ्र’।

       राजद प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस प्रकार सरकारी उदासीनता और अकर्मण्यता की वजह से बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट होती जा रही है, ऐसी स्थिती में राजद चुप नहीं बैठेगा और न शिक्षक अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़  करने देगा। उन्होंने शेष रिक्तियों के लिए अविलम्ब अगले चरण की काउंसेलिंग एवं चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने की तारीखों की घोषणा करने की माँग की है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.