(RJD)
राजनीति

मुख्यमंत्री जी का दावा केवल कागजी : चितरंजन गगन

पटना/ संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा 22 करोड़ पौधारोपण का दावा केवल कागजी है। जमीनी हकीकत ठीक इसके विपरीत है। राजद (RJD) प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा दावा किया गया है कि 2012 में शुरू किये गये हरियाली मिशन के तहत बिहार में 22 करोड़ पौधरोपण किया गया। पुनः पृथ्वी दिवस ( 9 अगस्त 2020 ) तक 2.51 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध 3.47 करोड़ पौधे लगाये गये। पर ये सारे दावे केवल कागजी हैं।

Read Also: नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के सात वर्ष पूरे होने पर सूखा राशन का वितरण

राजद प्रवक्ता (RJD) ने दावे के साथ कहा है कि हरियाली मिशन के तहत तथाकथित रूप से लगाये गये 22 करोड़ पौधों में सरजमीन पर अभी 22 सौ पौधे भी दिखाई नहीं पड़ेंगे। हरियाली मिशन के नाम पर जबरदस्त लूट हुई है और हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। हरियाली मिशन के पहले 2010 में भी मनरेगा योजना के तहत हजारों करोड़ रूपया वृक्षारोपण के नाम पर खर्च किए गए थे। फिर पृथ्वी दिवस (9अगस्त 2020 ) पर भी 3.47 करोड़ पौधा लगाने का दावा किया जा रहा है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से पौधरोपण के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से बिहार में बहुत बड़ा घोटाला होते रहा है। उन्होंने वृक्षारोपण के नाम पर राज्य में चलायी गई सभी योजनाओं का समन्वित रूप से जाँच कराने की माँग की है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.