पटना. (RJD legislature party meeting) राजद विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता मे हुई जिसमे राजद के सभी विधायक एवं विधान पार्षद सहित राजद के वरिष्ट नेताओं ने भाग लिया और संगठन को माजबूत करने के लिये बहुमूल्य सुझाव दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 23 मार्च को विधान सभा मे जो दुर्भाग्य पूर्ण घटना हुई वह अत्यंत निंदनीय थी। विधान सभा मे उक्त घटना पर वाद विवाद की चर्चा की अनुमति नहीं देना लोक तंत्र की हत्या है।
(RJD legislature party meeting) विपक्ष का अर्थ सिर्फ विधायक नहीं होता है, बल्कि आम जनता भी होता है।राजद विधायक, कार्यकर्ता मिल जुल धारदार आंदोलन की रूप रेखा तैयार करें,अपनी लड़ाई को वे कैसे लड़ेंगे इसके लिये विचार दें।आम अवाम को अपनी बात कैसे पहुचायेंगे इसपर भी अपनी राय दें।उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराना बहुत जरूरी है।सरकार पर इस जनगणना के लिये दबाव भी बनाना है। कल सदन के अंदर विपक्ष का कोई सदस्य प्रवेश नही करे। हमसब आगे की रणनीति तय कर आपको बताते रहेंगे।
विधायक दल की बैठक को प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्वमंत्री एवं विधायक तेजप्रताप
यादव, विधायक यथा अवध बिहारी चौधरी, ललित यादव, भाई बीरेंदर, अनिता देवी, अनिल साहनी,पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,पूर्व मंत्री यथा वृषण पटेल, अशोक सिंह ,पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन सहित कई अन्य वरिष्ठ राजद नेताओं ने अपने विचार को रखा।पूर्वमंत्री आलोक कुमार मेहता ने मंच का संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने किया।