केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती म...
राजनीति

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और भाजपा के नेताओं से राजद ने किया सवाल

पटना, संवाददाता। जहरीली शराब से मौत पर अभी भी राजनीति बंद नहीं हो रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित भाजपा के अन्य नेता इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे हैं।

भाजपा द्वारा लगातार सरकार द्वारा लगाये ज रहे आरोपों पर राजद ने पलटवार करते हुए पूछा है कि भाजपा के सरकार में रहते जब ऐसी घटनाएं हुईं तो तो क्या कार्रवाई हुई और कितने एसपी और डीएम पर कार्रवाई की गई।

 राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने सीधे सीधे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं अन्य भाजपा नेताओं से सवाल किया है कि भाजपा जब सरकार में शामिल थी और जहरीले शराब पीने से मौत की दर्जनों घटनाएं घटीं तो कितने एसपी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई की गई थी?

Read also- पटना के महापौर प्रत्याशी विनीता कुमारी ने रोड शो कर मांगा अपने लिए वोट

आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि जहरीली शराब कांड के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जब त्वरित कार्रवाई हो रही है और उन्हें सलाखों के अन्दर बंद किया जा रहा है तो भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है और अपरोक्ष रूप से उन्हें बचाने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा कार्रवाई को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।

 राजद की ओर से यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रेस को दी गई ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.