पटना, संवाददाता। जहरीली शराब से मौत पर अभी भी राजनीति बंद नहीं हो रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित भाजपा के अन्य नेता इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे हैं।
भाजपा द्वारा लगातार सरकार द्वारा लगाये ज रहे आरोपों पर राजद ने पलटवार करते हुए पूछा है कि भाजपा के सरकार में रहते जब ऐसी घटनाएं हुईं तो तो क्या कार्रवाई हुई और कितने एसपी और डीएम पर कार्रवाई की गई।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने सीधे सीधे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं अन्य भाजपा नेताओं से सवाल किया है कि भाजपा जब सरकार में शामिल थी और जहरीले शराब पीने से मौत की दर्जनों घटनाएं घटीं तो कितने एसपी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई की गई थी?
Read also- पटना के महापौर प्रत्याशी विनीता कुमारी ने रोड शो कर मांगा अपने लिए वोट
आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि जहरीली शराब कांड के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जब त्वरित कार्रवाई हो रही है और उन्हें सलाखों के अन्दर बंद किया जा रहा है तो भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है और अपरोक्ष रूप से उन्हें बचाने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा कार्रवाई को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।
राजद की ओर से यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रेस को दी गई ।