rjd ka dharna
राजनीति

सभी जिला मुख्यालयों पर राजद का धरना-प्रदर्शन,दिखी आम-जनों की भागेदारी

पटना,संवाददाता । अपनी मांगों को लेकर राजद का धरना-प्रदर्शन आज संपन्न हुआ। जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पदों को भरने और मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं को लागू करने की मांग को लेकर मंडल दिवस के अवसर पर आज 7 अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर राजद का धरना-प्रदर्शन का आयोजित किया गया । धरना-प्रदर्शन के बाद जिला पदाधिकारीयों के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर उपर्युक्त तीनों माँगों से सम्बन्धित कार्रवाई शीघ्र करने की माँग की गई।

राजद का धरना
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान और प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के निर्देश पर आज हुये राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आमलोगों विशेषकर महिलाओं और नौजवानों की भागेदारी हुई। पार्टी के सभी विधायक और वरिये नेता अपने-अपने जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाकर सभी जिलों में भेजा गया था ।

Read also-विश्व भर में समृद्ध संस्कृति और परम्परा भारत की विशिष्ट पहचान : राजीव रंजन प्रसाद
राजधानी पटना में पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव और पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम के नेतृत्व में राजद प्रदर्शनकारी राज्य कार्यालय से निकलकर जिला समाहरणालय जा रहे थे, जिन्हें आयकर गोलम्बर पर ही रोक दिये जाने पर वहीं धरने पर बैठ गए। जिला पार्टी की ओर से प्रतिनिधिमंडल समाहरणालय जाकर अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। पटना जिला और पटना महानगर द्वारा आयोजित प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी, प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी , राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक , प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल ,प्रेम कुमार मणी , शोभा प्रकाश कुशवाहा , पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर, विधायक डॉ रामानन्द यादव , रीतलाल यादव , रेखा पासवान, अनिरूद्ध यादव, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर , प्रदेश महासचिव संजय यादव, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता , मदन शर्मा , फैयाज आलम कमाल , डॉ राहुल सिंह , प्रमोद राम , निर्भय अम्बेडकर आदी शामिल थे।