न्याय-मंच ने नया साल में विधायक शंकर सिंह का पटना में स्वागत किया- पवन राठौर
पटना, संवाददाता। 8 जनवरी25 को न्याय-मंच, बिहार ने “रुपौली” के विधायक शंकर सिंह का नया साल में रुपौली से पटना आने पर स्वागत किया। स्वागत करने वाले न्याय-मंच के संस्थापक पवन राठौर ने विधायक शंकर सिंह के पटना में हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास पर विधायक शंकर सिंह को पुष्प देकर और मिठाई खिलाकर नये साल की शुभकामनाएं दी। इसकी जानकारी न्याय-मंच, बिहार के संस्थापक पवन राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को दी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए रुपौली के विधायक शंकर सिंह ने कहा कि जनता भगवान ने उपचुनाव में निर्दलीय जिताया है, यह मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात है और मेरा वर्तमान कार्यकाल भी कम है और फिर इसी साल के अंत में बिहार विधानसभा का चुनाव भी है जिस कारण बहुत कम समय मिला है, इतने ही अल्पावधि में रुपौली क्षेत्र का चतुर्दिक विकास करना ही मेरा एक मात्र लक्ष्य और संकल्प है। इसके लिए हम पटना आकर लगातार आला अधिकारियों, मंत्रियों व मुख्यमंत्री से मिलकर अपने रुपौली क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और इनसबों का सहयोग मुझे मिल भी रहा है जिसका परिणाम रुपौली में दिख भी रहा है और मेरे जनता भगवान सब महसूस भी कर रही है।
इसे भी पढ़ें –बीपीएससी 70 वीं परीक्षाः अनियमितता की जांच के लिए राज्यपाल से मिले पप्पू यादव
विधायक शंकर सिंह ने कहा कि मेरा संकल्प है कि अपना रुपौली क्षेत्र को विकास के पैमाने पर पूरे बिहार में अव्वल करना है।
विज्ञप्ति के माध्यम से पवन राठौर ने कहा कि रुपौली विधानसभा को काफी वर्षों बाद शंकर सिंह जैसा विधायक मिला है, जो जात-पात, धर्म- मजहब से ऊपर उठकर काम कर रहा है, जिसकी चर्चा रुपौली क्षेत्र में खूब हो रही है।
One Reply to “रुपौली को विकास के मामले में पूरे बिहार में अव्वल लाना हैःशंकर सिंह”