Sadanand Singh: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कांग्रेस के वरिष्ट नेता, पूर्व मंत्री सदनानाद सिंह के निधन पर गहरी शोक सम्वेदना वयक्त करते हुए कहा कि उनका जनाधार काफी माजबूत था वे मिलन सार, बहुआयामी व्यक्तित्व के मालिक थे।वे जमीनी स्तर के नेता थे,संगठन को चलाने की उनके अंदर अद्भुत प्रतिभा थी, सामाजिक सरोकार काफी माजबूत था।
ईाो्आ ओतेदछ जातशत्रु थे कांग्रेस नेता सदानन्द सिंह : सुशील मोदी
Sadanand Singh भागलपुर के कहलगांव विधानसभा से बार विधायक चुने गए।विभिन विभागों के मंत्री की ज़िमेदारी पूरी निष्ठा से निभाई और राज्य के विकास मे योगदान दिया।उनके गुज़र जाने से सामाजिक एवम राजनीतिक जगत के साथ कांग्रेस को अपुर्णीय छति हुई है।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे, परिजनों एवम सुभचिंताको को इस शोक की घड़ी मे धैर्ज दे।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने कहा कि सदनानाद भाई हमारे गहरे मित्रों मे थे उनकी मौत से मैं अत्यंत दुखी एवम मर्माहत हूँ।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्री सदानंद सिंह जी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूँ। उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा। वो एक कुशल राजनेता थे। ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।