Tejashwi Yadav
राजनीति

कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की किल्लत : Tejashwi Yadav

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया तो वहीं डबल इंजन की सरकार पर उन्होंने हमला बोला. अभी बीते रविवार को ही इस संबंध में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. Tejashwi Yadav ने कहा कि बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं. एनडीए सरकारमें एमएसपी (MSP) तो कभी मिलता ही नहीं.

Read Also: मौद्रीकरण के ख़िलाफ़ जन अधिकार पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे है। NDA सरकार में MSP तो कभी मिलता ही नहीं। अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है। कालाबाजारी चरम पर है। डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में है। खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन रात लाइन में लग खाद के लिए जगे रहते है।

लोकसभा चुनाव में 40 सीटों में में से 39 सीट जीतने वाली डबल इंजन सरकार द्वारा किसानों को समय पर खाद भी उपलब्ध नहीं करा पाना नीतीश सरकार की घोर विफलता और निकम्मेपन का जीता जागता उदाहरण है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.