Deputy Chief Minister
राजनीति

प्रोत्साहन पैकेज से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती : उप मुख्यमंत्री

बिहार के Deputy Chief Minister तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार ने लोगों के सुरक्षित जीवन एवं जीविका के साधन की बेहतरी के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ काम किया है। इसके तहत जहां एक ओर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नि:शुल्क टीकाकरण एवं इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई, वहीं दूसरी ओर, लोगों के जीविका के साधन में बेहतरी के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। Deputy Chief Minister कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 628693 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने पर्यटन से जुड़े उद्योगों को काफी प्रभावित किया है।

विभिन्न देशों में लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में स्थानीय रोजगार देने वाले इस सेक्टर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। घोषित राहत पैकेज में इस उद्योग के लिए भारत आने वाले शुरुआती पाँच लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने की घोषणा की गयी है। इससे विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहन पैकेज घोषित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि पंजीकृत टूरिस्ट एजेंसियों एवं टूरिस्ट गाइडों के लिए सुविधाजनक ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कोरोना महामारी के दौरान कई सेक्टरों के निर्यात पर भी असर पड़ा है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 33 हजार करोड़ रुपए की स्कीम घोषित की गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोत्साहन पैकेज से उद्योग जगत को आसानी से फंड उपलब्ध होगा एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

Read Also: श्रुति इंस्टीच्यूट ऑफ परफार्मिग आर्ट ने किया सात दिवसीय कथक कार्यशाला ऋदम शुरू

छोटे-छोटे कारोबार करने वाले लोगों की दिक्कतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 लाख छोटे कारोबारियों को 1.25 लाख तक का ऋण दिलाने की घोषणा की है। इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को बढ़ाया गया है। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को मार्च 2022 तक बढ़ाया गया है। एक्सपोर्ट बीमा कवर को बढ़ावा देने के लिए 88 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। साथ ही, गरीबों को नवंबर तक मुफ्त अनाज के लिए 94 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इसके अलावा कोरोना काल में हेल्थ सेक्टर को आसानी से कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था की गई हैउन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित किये गये राहत पैकेज से कोरोना की दूसरी लहर से उबर रही अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण से देश के आम-अवाम के बचाव के साथ-साथ राहत के लिए भी पूरी संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता के साथ बेहतर इंतजाम किए हैं, जिससे कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से उबर रही हमारी अर्थव्यवस्था मजबूती प्राप्त करेगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.