पटना, संवाददाता। ललन सिंह के पीएम उम्मीदवार वाले बयान पर सुशील मोदी ने दी प्रतिक्रिया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुंगेर के हेमजापुर में एक सभा को संबोधित करते हुये कहा है कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम के उम्मीदवार होंगे। ललन सिंह के इस बयान के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति गरमा गई है। ललन सिंह के दावे पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश खुद अपने मुंह से पीएम उम्मीदवार बनने की बात भले ही नहीं कह रहे हैं, लेकिन उनके मन में लड्डू जरूर फूट रहा हैं। उन्होंने कहा कि लाख कोशिश कर लें लेकिन नीतीश इस जिंदगी में कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।
सुशील मोदी ने कहा कि कोई भी ऐसा नेता नहीं है, जिसने कभी भी अपने मुंह से कहा हो कि वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनना चाहता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसे नेता खुद तो अपने मुंह से कुछ नहीं कहते, लेकिन अपने आसपास रहने वाले नेताओं से नारा लगवाते हैं कि देश का नेता कैसा हो। नीतीश कुमार के मन में है कि वे 18 साल बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मैं क्यों नहीं बन सकता हूं। नीतीश मानते हैं कि अगर देवगौड़ा और गुजराल देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो वे क्यों नहीं पीएम बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- समाधान यात्रा सारण में, मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों के साथ किया संवाद
वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार यह कहते रहे हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है। ऐसे कई मौके आए जब खुद नीतीश की पार्टी जेडीयू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और अन्य नेता इस बात का दावा किया कि नीतीश पीएम मटेरियल हैं और जनता चाहेगी तो वे देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।