सुशील मोदी का दावा नहीं रूकेगा जदयू में विद्रोह । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नगालैंड में जदयू के एक मात्र ...
राजनीति

सुशील मोदी ने कहा- रूकेगा नहीं जदयू में विद्रोह

पटना,संवाददाता। सुशील मोदी का दावा नहीं रूकेगा जदयू में विद्रोह । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नगालैंड में जदयू के एक मात्र विधायक और पार्टी की राज्य इकाई के भाजपा को समर्थन देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार जदयू में विद्रोह का सिलसिला रोक नहीं पाएंगे।

 श्री मोदी ने कहा कि बिहार में पहले उपेंद्र कुशवाहा और फिर पूर्व सांसद मीना सिंह ने तेजस्वी प्रसाद यादव को उत्तराधिकारी घोषित करने और कांग्रेस से समझौता करने के विरुद्ध जदयू से इस्तीफा दिया। यह आग नागालैंड तक पहुँच गई। जदयू ने नागालैंड विधानसभा की आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी सिर्फ एक सीट जीत पाई। और जो जीते, उन्होंने भाजपा को बिना शर्त समर्थन दे दिया।

इसे भी पढ़ें- स्वच्छता जागरूकता के लिए मैथिली ठाकुर और नीतू नवगीत का अभियान

श्री मोदी ने कहा कि नगालैंड चुनाव में जदयू ने करोड़ो रुपये खर्च किये थे। वहां सभा करने नीतीश कुमार भी गए थे, लेकिन पार्टी केवल एक सीट जीत पायी। हताशा में जदयू ने भले ही अपनी नागालैंड इकाई को भंग कर विधायक को दल से निकाल दिया। लेकिन इससे पार्टी में विद्रोह को दबाया नहीं जा सकेगा। उहोंने कहा कि नगालैंड चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बाद भी जदयू का वोट प्रतिशत घट गया। पार्टी राष्ट्रीय दल का दर्जा नहीं प्राप्त कर सकती।

Read also- वीर शिरोमणि पृथ्वीराज की जयंती समारोह में शहीदों के परिजन होंगे सम्मानित

 श्री मोदी ने कहा कि जो पार्टी राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर अपना अस्तित्व नहीं बचा सकती, उसके नेता राष्ट्रीय राजनीति में विपक्ष को एक कर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.