पटना, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक प्रतिपुष्टि एवं प्रतिक्रिया विभाग के प्रदेश संयोजक राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी जी दिन में सपना देखना छोड़ दें, इस चुनाव में इंडी गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने जा रहा है। एनडीए 40 की 40 सीट बिहार में जितने जा रही है। उन्होंने कहा कि आप जो जनता को बरगला रहे हैं, उसे पर जनता एतबार नहीं करती। आपके पिता और माता जी के जंगल राज को बिहार की आवाम पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखेगी क्योंकि लालू- राबड़ी सरकार में जो भय का वातावरण बना था, उसकी चर्चा सुन आज भी लोगो की रूह कांप जाती है।
राजीव रंजन ने कहा कि नरसंहार नक्सलियों का तांडव सड़क में गड्ढे कि गड्ढे में सड़क कहना मुश्किल था तब। बेरोजगारी चरम पर, पलायन के बोझ से बिहार कराह रहा था, भ्रटाचार चरम पर, हत्या लूट बलात्कार नियति बन गईं थी उस बिहार को एनडीए सरकार ने 2005 से पटरी पर लाना शुरू किया । 2014 से यहां विकास की रफ्तार तेज हो गई जो यहां की जनता सब देख रही है।
इसे भी पढ़ें- ज्योतिष की प्रमाणिकता पर कोई तर्क देने की जरुरत नहीं : कृष्णा नारायण
श्री रंजन ने कहा कि राजद के नेता यह बरगला रहे हैं कि संविधान खतरे में पड़ जाएगा, मैं पूछना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में कहां संविधान खतरे में पड़ गया । तेजस्वी जी आप आरक्षण समाप्त होने का झूठ दलील देकर जनता को दीगभ्रमित करना चाह रहे हैं. कोई सरकार आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकती। भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से बुनियादी सुविधाएं, इज्जत घर, सभी गांव में बिजली सड़कों का बेहतर निर्माण, एम्स जैसे संस्थान, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, उज्ज्वला योजना, महिला सम्मान योजना सहित सैकड़ों योजनाओं से बिहार की जनता को सीधा लाभ पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी कबूतर की तरह आंख मत मूंदिये ,जनता अब आपके झांसे में कहीं से नहीं आने वाली है बिहार में आपका खाता भी नहीं खुलने वाला है और भारत में इंडी गठबंधन का सुपड़ा साफ हो जाएगा। तेजस्वी जी आप तो खुद एक एक्सीडेंटल डिप्टी सीएम रहे हैं, ऐसे में जनता का क्या भला कर पाएंगे आप ।यह बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है