पटना,संवाददाता। आज किसानों के हित में और तीन काले कृषि क़ानूनों के विरुद्ध भारत बन्द सफल बनाने के लिए सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद। यह धन्यवाद ज्ञापित किया है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने। उन्होंने कहा कि जिस सरकार को अन्नदाताओँ का दुःख दर्द और तकलीफ़ महसूस नहीं होती उस सरकार का दिल-दिमाग और आत्मा बंजर है। किसान देश की रीढ़ हैं, उन्हें गरीब रखकर क्या देश कभी समृद्ध, सक्षम, सबल बन पाएगा? तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस मुँह से अन्नदाताओं का उगाया अन्न खाते हैं उसी मुँह से फंडदाताओं के फ़ायदे के लिए देश के किसानों के विरुद्ध दुष्प्रचार करते, अपशब्द कहते लज्जा नहीं आती? read also कृषि कानूनों को वापस लेना होगा : भारत बंद में बोले प्रेमचन्द सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने भी अपने बयान में कहा कि भारत कृषकों के परिश्रम से ताकत पाकर बढ़ने वाला कृषि प्रधान देश है। यह मुट्ठीभर पूंजीपतियों का क्रोनी कैपिटलिज्म प्रधान देश नहीं। घोर पूंजीवाद समस्त धन को मुट्ठीभर लोगों की झोली में डालता है जबकि किसान सबके लिए अन्न पैदा करता है। इसीलिए हम किसानों और भारत बन्द के साथ है।
watch it also – ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे | नवार्ण मंत्र | Devi Mantra 108 Times | NAVARNA MANTRA
पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी ने कहा कि भारत बंद को बिहार समेत देशभर में स्वतः समर्थन मिला है क्योंकि पूरा देश यह जानता है कि किसानों के साथ गलत हो रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तीनों काले कानूनों द्वारा किसानों के भविष्य को अंधकारमय बनाकर उनके खेतों को पूंजीपति मित्रों के हवाले करने की योजना है।