Janata Darbar
राजनीति

जनता दरबार से मुख्यमंत्री जी को जमीनी हकीकत की जानकारी मिल गई

पटना । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि आज के जनता दरबार (Janata Darbar) से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को राज्य की जमीनी हकीकत की जानकारी मिल गई होगी कि किस कदर बिहार में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट मचा हुआ है । और जनता कैसे अफसरशाही से त्रस्त और परेशान है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह तो मात्र बानगी है स्थिती तो इससे भी ज्यादा भयावह है । मुख्यमंत्री जी (Janata Darbar) को उनके द्वारा किये गए पूर्व के जनता दरवारों की भी समीक्षा करनी चाहिए कि उनके द्वारा दिये गए आदेशों और निर्देशों पर कितना अमल हुआ था । पिछले जनता दरवारों मे उनके द्वारा दिए गए अधिकांश आदेश और निर्देश आज भी बंद फाईलों में धूल फांक रहा है। और इसीलिए मुख्यमंत्री जी के जनता दरबारों मे आने वाले फरियादिओं की संख्या धीरे-धीरे काफी कम हो गई थी। फलतः जनता दरबार को बंद कर दिया गया था ।

Read Also: गांजे-भांग के सेवन से हो सकता हैं आपका मस्तिष्क कमज़ोर

राजद प्रवक्ता ने कहा कि यदि वास्तव में मुख्यमंत्री जी आमलोगों की समस्यायों से रू-ब-रू होना चाहते हैं तो उन्हें रेड-कार्पेट और दरबारी संस्कृति छोड़कर लालू प्रसाद जी की तरह सीधे जनता के बीच जाकर उनके साथ सीधा संवाद स्थापित करना होगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.