भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नालंदा दौरे के दौरान शुक्रवार को कहा कि नालंदा दंगा की हाईकोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में आयोग ...
राजनीति

हाईकोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में हो नालंदा दंगा की जांचः सम्राट चौधरी

भाजपा का तंज – नीतीश कुमार मेमोरी लाॅस का शिकार, चाय-नाश्ता के लिए जुटेंगे विपक्षी नेता। दंगे में बिहारशरीफ के मारे गए युवक गुलशन कुमार के परिजनों से मिलकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी सांत्वना। बजरंग बली को जब रावण नहीं बांध पाया तो सरकार कहां से रोक पाएगी?

पटना, संवाददाता। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नालंदा दौरे के दौरान शुक्रवार को कहा कि नालंदा दंगा की हाईकोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में आयोग बना कर जांच कराई जाए। जिला प्रशासन व जिलाधिकारी पर भाजपा को कोई भरोसा नहीं है। जब बिहारशरीफ जल रहा था, नीतीश कुमार की सरकार सोई हुई थी। आज जब हम लोग यहां आए हैं तो चारो तरफ पुलिस खड़ी कर दी गई है। मगर जब दंगा हो रहा था, गोलियां चल रही थी, तब पुलिस कहां थी? अगर उस दौरान पुलिस मुस्तैद रहती तो किसी की हत्या नहीं होती, पूजा स्थल, घर और दुकानें नहीं जलाई जाती।

श्री चौधरी ने दंगे में बिहारशरीफ के मारे गए युवक गुलशन कुमार के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि रामनवमी के दिन नीतीश कुमार की सरकार ने सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं की?

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जानबूझ कर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की ताकि गृहमंत्री अमित शाह की बिहार में सभा नहीं हो सके। इसीलिए बिहारशरीफ और सासाराम में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कर दंगा भड़काया गया। उन्होंने कहा कि आज जब हम लोग आने वाले थे तो चोरी छुपे रथ को यहां से हटा दिया गया है। इसके बावजूद हमलोग वहां जाकर रथ की पूजा करेंगे।

इसे भी पढें- मुख्यमंत्री ने राज्य की काराओं के लिए 23 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

बजरंग दल पर प्रतिबंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब बजरंगबली को रावण नहीं बांध सका तो यह सरकार क्या बांध पाएगी? तुष्टिकरण की नीति के तहत सरकार शगूफा छोड़ रही है। बिहार की जनता पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के साथ है।

इसे भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल : संघर्ष से विजय पथ तक का सफर

विपक्षी एकता के लिए पटना में कर्नाटक चुनाव के बाद नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि केवल चाय-नाश्ते के लिए नेता जुटेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेमोरी लाॅस के शिकार हैं। नेताओं को उनसे लिखवा कर लेना चाहिए कि बरात का दुल्हा कौन और सहबोला कौन होगा? उन्होंने कहा कि स्व. कर्पूरी ठाकुर, जाॅर्ज फर्नांडिस, अब्दुल गफूर, देवीलाल, वीपी सिंह,दिग्विजय सिंह, शरद यादव, शकुनी चौधरी, लालू प्रसाद आदि सभी को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है। नीतीश कुमार तो अब बिहार की जनता का भरोसा भी खो चुके हैं।