Nitin Naveen
राजनीति

पटना-बेतिया वाल्मीकिनगर तक का सफ़र होगा आसान,रफ्तार में आएगी तेजी: Nitin Naveen

पटना, रेणु परमार। केन्द्र व राज्य सरकार का ध्यान जनता के लिए सड़क मार्ग की सुविधा बहाल करने पर है और योजनावद्ध तरीक़े से सूबे के कई मार्गों की दशा व दिशा भी बदली गई है , जिससे राजधानी पहुंचने में आसानी हो रही है। यह मानना है राज्य के पथ निर्माण मंत्री Nitin Naveen का। Nitin Naveen को भरोसा है कि अब पटना-बेतिया की लगभग 180 किमी की दूरी मात्र 2.5 घंटे में तय की जा सकती है।

Read Also: शिक्षा प्रसार व जनसंख्या नियन्त्रित करने वालों को प्रोत्साहन से ही वृद्धि में रोक संभव- Sushil Modi

खास बात यह है कि सैलानियों को वाल्मीकिनगर जाने में काफी समय के साथ खर्च लगता था लेकिन अब रफ्तार में तेजी आएगी।इसके लिए सरकार द्वारा पथ निर्माण के क्षेत्र में नयी तकनीक से काम हो रहा है। ईको फ्रेंडली टूरिज्म भी इससे बढ़ सकेगा। जमीन अधिग्रहण से लेकर अन्य सुविधाओं के लिए सरकार कटिबद्ध है।

बेहतर सड़क निर्माण के साथ ही क्षेत्रीय विकास के पक्षधर मंत्री का कहना है कि आने वाले समय में जिलों से सुगम कनेक्टिविटी के प्रयास में और तेजी आयेगी। इस बीच जानकारी यह भी मिली है कि दीघा स्थित जेपी हेतु के समानांतर पुल का डीपीआर पुल निर्माण निगम तैयार कर रहा है।यह पुल 4 लेन का बनाना प्रस्तावित है ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.