रेलवे द्वारा छात्रों की मांग स्वीकार करना छात्रों की जीत। छात्रों ने बंद को नकारा । पटना, संवाददाता। जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने विपक्ष के बन्द को खोखला बताते हुए कहा कि छात्रों के कंधे पर बंदूक रख राजनीति करने का मंसूबा फेर दिया। यह लड़ाई छात्रों ने न्याय के लिय खुद से किया था। जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि छात्रों ने बंद को नकारा, यह उनका सही वक्त पर सही फैसला है।
Read also- सामाजिक संगठन Didi ji foundation ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों के बीच मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया
रेलवे ने सारी मांगे मानकर छात्रों को न्याय दिया है। यह छात्रों की जीत है न कि सियासी दलों की। आज एक तरफ बंद की घोषणा कर विपक्ष के सारे प्रमुख नेता घर से बाहर भी निकले, यहां तक जो लोग प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे वो भी कहीं नजर नहीं आये। हां कुछ छपास नेता जरूर जिन्हें RRB औऱ NTPC का मतलब भी नहीं पता था, वो सिर्फ फ़ोटो खिंचवा रहे थे।
श्री मनु ने रेलवे और सरकार से मांग की है कि छात्रों के आंदोलन में इन्ही विपक्ष के गुंडे शामिल होकर तोड़-फोड़ आगजनी करने बालों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करे और छात्रों और शिक्षकों के ऊपर दायर मुकदमे वापस ले। साथ ही रेलवे से अपील की है कि भविष्य में छात्रों के साथ अन्याय न हो इस पर ध्यान रखे।