सृष्टि कृष्णा
लखनऊ. Uttar Pradesh Assembly में अभी से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए जुगत में कार्यकर्ताओं की अकुलाहट बढ़ने लगी है लेकिन अभी का मंथन ही चुनावी रेस जीत सकता है. कुछ ऐसी ही स्थिति बन रही है साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र की जहां खोड़ा इलाके की आबादी में पूर्वांचल के लोगों की बेहतर रूप से उपस्थिति है. Uttar Pradesh Assembly विधानसभा क्षेत्र की जनता की चाहत और रूझान हमेशा से पूर्वी इलाके के प्रतिनिधित्व पर टिकी रही है ।
Read Also: सांसद रवि किशन कलाकारों की सुरक्षा के लिए इस मानसून सत्र लायेंगे बिल
इस बार भी संभावित उप्र विधान सभा चुनाव को देखते हुए अभी से साहिबाबाद क्षेत्र के लिए पूर्वी क्षेत्र से जन प्रतिनिधि की जरूरत पर बल दिया जा रहा है .यही नहीं पूर्वांचल के लोगों के बीच भी इस बाबत सुगबुगाहट तेज होने लगी है .जगरूकता के बीच भाजपा की नीतियों में विश्वास रखते हुए प्रतिनिधित्व हेतु मांग पर जनता एकजुट है .पूर्वांचल के वासियों की संख्या इस इलाके में सबसे अधिक है जो शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध तथा राजनीतिक रूप से सजग है. इस बीच उप्र के पूर्वांचल स्वच्छता अभियान के कर्मठ जनप्रतिनिधि विधिवेत्ता रंजीत गिरि ने भी उम्मीदवारों के चयन के दौरान जनभावनाओं के अनुसार ही, उम्मीदवार दिये जाने का आग्रह कर,आम लोगों की बात का समर्थन किया है .