फतुहा अमरेंद्र। शहर के दरियापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं की बैठक कर फतुहा की समस्याओं को सुना।
कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष शोभा देवी ने फतुहा में महिला कॉलेज, चौराहा जाम की समस्या, महिला मोर्चा महामंत्री पूनम केशरी ने पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव, उतरी मंडल अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने सड़क बनवाने की मांग, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक केशर प्रसाद ने गुमटी पर बन रहे पुल में प्लेटफॉर्म तक सीढ़ी और ट्रेन ठहराव की मांग की।
रामजी प्रसाद ने सोनारू जाने वाली सड़क की मरम्मत और नाला निर्माण का मांग की, राणा राजेंद्र पासवान ने फैक्ट्री से फोरलेन तक सड़क बनवाने का अनुरोध किया ताकि चौराहा जाम न हो और सभी कार्यकर्ताओं ने सरकारी कार्यालयों में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का सवाल उठाया। जितेन्द्र मिस्त्री ने नलबंधवा स्टेशन रोड के फुटपाथी दुकानदारों की समस्याओं को रखा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अरूण झा ने कहा कि नेता कार्यकर्ताओं की वजह से ही सांसद-विधायक बनते हैं और कार्यकर्ताओं की सुध कोई नहीं लेता है।
read also- राशिफल जनवरी 2022 : जानें कैसा रहेगा आपके लिए
रविशंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को सभी समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है दुनिया भारत की ओर देख रही है और भारत च्छे से अपना दायित्व का निर्वहन कर रहा है। मौके पर दिनेश कुमार, श्याम किशोर, मुन्ना सिंह, अनामिका अग्रवाल, अभिषेक झा, बबलू साह, विवेक मोदनवाल, लक्ष्मण साहु, रंजना गुप्ता सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।