पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह के लिए श्रद्धांजलि का हुआ आयोजन। बिहार सरकार द्वारा जेपी सम्मान योजना से सम्मानित पूर्व स्वास्थ्य एंव कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह के आकस्मिक निधन पर बिहटा चौराहा स्थित समाजवादी नेता बिजेन्द्र सिंह के आवास पर जेपी सेनानियों का संगठन, लोकतंत्र सेनानी संघ बिहार के तत्वावधान मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को किया गया।
पुराने समाजवादी नेता बिजेन्द्र सिंह ने पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि 1974 के जे पी आंदोलन के प्रखर सेनानी ओर हमारे पुराने साथी थे। वे आजीवन आम आवाम की आवाज थे। बिजेन्द्र सिंह ने दिवगत आत्मा की चिरशांति तथा शोकाकुल परिजनो, प्रशंसकों एवं समर्थकों के दु:ख की इस घड़ी मे धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
लोकतंत्र सेनानी संध बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जेपी सेनानी वीरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पुष्पांजलि अर्पितकर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नरेन्द्र सिंह पटना विवि छात्र संध के 1971 से 1973 तक महासचिव पद पर रहे थे। जमुई जिले के चकाई विधानसभा से 1985 से 2000 तक विधायक रहे थे। नरेन्द्र सिंह के निधन से बिहार के राजनीतिक जगत को एक अपूरणीय क्षति पहुंची है, जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
श्रद्धांजलि सभा में बीरेन्द्र सिंह उर्फ बाबू साहब, अरुण सिंह, कौशल कुमार सिंह, सरोज सिंह, बिजेन्द्र सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, शशि कान्त सिंह, केशव सिंह, साविन कुमार, संतोष सिंह, डीके सिंह, रिंकु सिंह, अशोक कुमार सिंह, बिरेन्द्र सिंह, राधेश्याम पाठक सहित जेपी सेनानियों ने नरेन्द्र सिंह को श्रद्धांजली दी और उनके निधन को राजनीति के लिए कभी भरपाई न होने वाली क्षति बताया।