Health and Family Welfare Minister
राजनीति

कोरोना के चुनौतीपूर्ण समय में चिकित्सकों का योगदान अतुलनीय : अश्विनी चौबे

Health and Family Welfare Minister अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि चिकित्सकों का कार्य हर समय प्रशंसनीय एवं महत्वपूर्ण होता है लेकिन कोरोना के इस चुनौतीपूर्ण समय में मानवता की जो रक्षा चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मी कर रहे हैं। वह अतुलनीय है। इस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

Health and Family Welfare Minister श्री चौबे लायंस क्लब पाटलिपुल आस्था एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में कोविड के दौरान कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बिहार के दिवंगत हुए डॉक्टरों की याद में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उनकी याद में

एनएसएमसीएच बिहटा में 157 पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि जान की परवाह न करते हुए दिन रात चिकित्सक कोरोना के मरीजों को देख रहे हैं। बड़ी ही निडरता तत्परता एवं कर्तव्य निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। इस दौरान बिहार व देश के विभिन्न राज्यों में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी दिवंगत हुए हैं। यह अत्यंत दुखद है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर दिवंगत हुए चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों को याद कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉक्टर शांति एच के सिंह, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अविनाश कुमार, डॉ महेंद्र चौधरी,डॉक्टर के राजन, डॉक्टर मेजर ए के सिंह, डॉक्टर डीएन चौधरी, डॉ रति रमन झा के योगदान को याद किया गया। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Health and Family Welfare Minister श्री चौबे ने इस मौके पर सभी से आग्रह भी किया कि गरीब कल्याण पैकेज बीमा के बारे में प्रचार प्रसार अधिक हो ताकि जो इस कोरोना काल में कोविड ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए हैं। उनके आश्रितों को 50 लाख रुपए मिल सके। इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह, बिहार चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार, डॉ सुमन कुमार, नीतू सिन्हा, डॉ राणा एसपी सिंह, डॉक्टर समरेंद्र, डॉक्टर हेमा नारायण, अनूप पारेख, आलोक रंजन, कृष्णा मुरारी व डॉ एन होडा उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.