पटना, संवाददाता। जनता दल यू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अपने समर्थकों को जिसे लेकर जदयू में शामिल हुए थे और उन्हें पदाधिकरी मनोनीत किया था, उन्हें ही अपनी पार्टी में शामिल कराकर मीडिया में सुर्खिया बटोर रहे हैं। जबकि सच्चाई है कि जदयू का एक भी समर्पित साथी उनके साथ नहीं जा रहे है। सिर्फ उनके कुठ समर्थक ही उनके साथ हैं।
मनोज मनु ने श्री कुशवाहा के विरासत बचाओ नमन यात्रा को महज प्रोपगंडा यात्रा करार देते हुए कहा कि अपनी गिर चुकी साख को बचाने के लिए यात्रा पर निकले हैं। श्री कुशवाहा किस मुंह से तेजस्वी यादव के खिलाफ बोल रहे हैं, जिसपर बिहार की जनता को हंसी भी आती है। लोकसभा चुनाव में सीट के लिए तेजस्वी के गुण गान करते नही थकते थे। पांच सीट लेकर उसे बेचने का काम करने वाले कुशवाहा जी का राजनीतिक सफर अब समाप्त हो चुका है।
इसे भी पढ़ें- विरासत बचाओ नमन यात्राः कुशवाहा की यात्रा की सफलता से जदयू में बेचैनी : मल्लिक
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उपेंद्र कुशवाहा जी के चाल और चरित्र को बखूबी समझ चुकी है। मनु ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दलाल और चमचे की पार्टी है-राष्ट्रीय लोक जनता दल, जिसका निर्माण मात्र टिकट बेचने के लिए ही किया गया है।