छपरा, प्रखर प्रणव । छपरा में कल जेडीयू संसदीय दल के Upendra Kushwaha का उनके समर्थकों ने छपरा पहुचने पर जमकर स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।कल छपरा आने के क्रम में सोनपुर, नयागांव, शीतलपुर, गरखा में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
एक प्रश्न के उत्तर में Upendra Kushwaha ने कहा की मेरी इस यात्रा का उद्देश्य गरीबो से मिलने के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलना उनकी हौसला अफजाई करना है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना में हो रही गड़बड़ी के मामले में जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरुर होगी।
Read Also: 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा का कार्यान्वयन ठीक से हो : CM Nitish
जय प्रकाश विश्वविद्यालय में जेपी की जीवनी के बारे मे Upendra Kushwaha कहा कि इसकी मुझे जानकारी नही है। इस दौरे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि पूर्व के चरण के दौरे के माध्यम से जदयू कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है और पार्टी और मजबूत हुई है। कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता का विश्वास आज भी नीतीश कुमार के ऊपर उसी तरह से है और जहां भी थोड़ी बहुत कमियां हैं उन्हें ससमय दूर भी किया जाएगा।उपेंद्र कुशवाहा यात्रा के दौरान कोरोना, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आम लोगों से मिल रहे हैं।
साथ ही यह भी देख रहे हैं कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं और राहत जनता तक पहुंच रही है कि नही।सरकारी योजनाओं का लाभ उन जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका भी सुनिश्चित करने पर विमर्श करेंगे। अपने नियत कार्यक्रम से काफी विलंब से कल छपरा शहर में उनके प्रवेश करने पर जदयू जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्ताफ अहमद राजू ,अशोक कुशवाहा समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।