पटना,संवाददाता। राष्ट्रीय लोक जनता दल जेपी के सपने और विचारों को साथ लेकर बिहार में समतामूलक, भय व भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए संकल्पित है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को शेखोदेवरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद लोगों से यह बात कही। श्री कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा के क्रम में जेपी के स्मारक पर पहुंचे और उन्हें नमन कर बिहार को अंधेरे और अराजकता में ढकेलने की साजिश के खिलाफ खड़े होने के संकल्प को दोहराया। पार्टी नेता फजल इमाम मल्लिक ने यहां यह जानकारी दी। मल्लिक ने बताया कि विरासत बचाओ नमन यात्रा के दूसरे चरण के तीसरे दिन श्री कुशवाहा ने जमुई से अपनी यात्रा की शुरुआत की और सिकंदरा-अलीगंज होते हुए शेखोदेवरा पहुंचे। जेपी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि लोकनायक ने जिन सपनों को देखा था, उनके नाम पर सत्ता में आए लोग ही जेपी के सपने को खत्म करने में लगे हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।
श्री कुशवाहा ने सिकंदरा और दरखा में जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से कहा कि पड़ोसी को विरासत सौंपने की नीतीश कुमार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय लोक जनता दल लव-कुश, अतिपिछड़ा और महादलित समाज के हितों की रक्षा करेगा और इस तरह की हर कोशिश को नाकाम करेगा। हम आपको इस साजिश से आगाह करने आए हैं और आपसे ताकत मांग रहे हैं ताकि बिहार फिर से बर्बादी का मंजर न देखे। दरखा में शहीद मुखिया जयप्रकाश महतो को उन्होंने श्रद्धांजलि दी।
मल्लिक ने बताया कि श्री कुशवाहा बाद में रोह, रूपों, नावादा, नादरीगंज और राजगीर होते हुए गया जिले के गहलौर घाटी पहुंचे और पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनसभा को संबोधित किया. वहां से वे माफा, तुलिचक, टेउसा, डिहुरी, बुधगेरे और लखनपुर होते हुए गया पहुंचे।
इसे भी पढ़ें- दुबई में हुआ भव्य 6th इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 का आयोजन
मल्लिक के मुताबिक उन्होंने यात्रा के क्रम में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर लोगों से संवाद कायम किया। रात्रि विश्राम बोध गया में किया। दूसरे चरण की यात्रा में श्री कुशवाहा अब तक करीब दस जिलों में तीन दर्जन से ज्यादा सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. मल्लिक ने बताया कि यात्रा के दौरान जदयू से जुड़े सैंकड़ों नेताओं ने रालोजद की सदस्यता ग्रहण की है। इसे भी पड़ें- भागलपुर में उपेंद्र कुशवाहा बोले बिहार बचाने के लिए सदन छोड़ सड़क पर आपके साथ हूं
मल्लिक ने बताया कि शनिवार को श्री कुशवाहा बोध गया से अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे और कुजापी, गोह, दाउदनगर, डेहरी होते हुए सासाराम पहुंचेंगे। डेहरी में वे अब्दुल कयूम अंसारी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सासाराम में शहीद निशांत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित करेंगे।