केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती म...
राजनीति

बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के निर्णय का स्वागत

पटना,संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के निर्णय का राजद ने किया स्वागत। बिहार सरकार द्वारा बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के निर्णय का स्वागत करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी प्रसाद यादव और उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्र यादव को बधाई दी है।

   राजद प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दिनों विधुत नियामक आयोग द्वारा बिजली दर में वृद्धि का निर्णय लिया गया था। जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता।  उपभोक्ताओं की परेशानियों को महसूस करते हुए उनके उपर बढ़े हुए दर का बोझ नहीं पड़े इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आज 13114  करोड़ रूपया सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है। जो जनहित में लिया गया एक सराहनीय और ऐतिहासिक फैसला है।

इसे भी पढ़ें- औरा स्कैनिंग मशीन इंसान में कलर और इनर्जी संतुलन के बारे में बताता हैः सुनेता काबरा

  उन्होंने कहा कि बगैर कोई आर्थिक बोझ डाले बिहार का द्रुतगति से विकास बिहार की महागठबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नितियों के कारण विधुत नियामक आयोग को बिहार में बिजली दरों में वृद्धि करनी पड़ी है। महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों की तुलना में बिहार को ऊंचे दाम पर बिजली खरीदनी पड़ती है। जबकि केन्द्र को ” वन नेशन वन टेरिफ ” का सिद्धांत लागू करना चाहिए, जिसकी मांग बिहार सरकार द्वारा अर्से से की जाती रही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.