केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती म...
राजनीति

गोवा के मुख्यमंत्री के बयान पर बिहार भाजपा नेताओं की जुबान बंद क्यों है ?

पटना, संवाददाता। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा नेता और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा बिहार के लोगों के बारे में दिए गए बयान को घोर आपत्तिजनक बताते हुए इसे बिहार के प्रति भाजपा नेताओं की कुंठित मानसिकता करार दिया है। ज्ञातव्य है कि प्रमोद सावंत द्वारा गोवा में कार्यरत बिहारियों को लेकर कुछ टिप्पणी की गई है।इसे राजद आपत्तिजनक बताते हुए बिहारियों का अपमान बता कर भाजपा को घेरने का प्रयास कर रहा है।  

इसे भी पढ़ें – पुस्तक आंच का विमोचन,सुमिता की कविताओं को पढ़ना सुखदः उषा किरण खां   

    राजद प्रवक्ता ने कहा कि विश्व के हर कोने में अपनी मेघा के बल पर बिहारी प्रतिभाओं ने अपनी पहचान बनाई है। देश के विकास और निर्माण में बिहारी प्रतिभाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिससे भाजपा नेताओं को बिहार के लोगों के प्रति जलन और ईर्ष्या रहती है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जबसे बिहार गैर भाजपा दलों की एकता का केन्द्रबिंदु बना है, तबसे बिहार भाजपा नेताओं के टारगेट पर आ गया है और वे इसे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – मंत्री ने किया फिटल मेडिसिन एवं एम्युनोथैरेपी डिपार्टमेंट का उद्घाटन

  राजद प्रवक्ता ने कहा कि हर उलूल-जुलूल बातों पर बयानों की झड़ी लगाने वाले बिहारी भाजपा नेताओं की बोलती गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान पर आज क्यों बंद है ?