राजनीति

क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन! कल सभी राज्यपालों के साथ मीटिंग के बाद PM Modi लेंगे फैसला

नई दिल्ली/ एजेंसी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona Infection) को लेकर PM Modi कल (मंगलवार को) सभी राज्यों के राज्यपाल के साथ शाम 6:30 बजे बैठक करेंगे और लॉकडाउन लगाने को लेकर भी सभी से राय मांगेंगे। गौरतलब है कि देश में चौथी बार कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में सबसे जयादा 1,68,912 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है। जहां एक तरफ लोगों को संक्रमण का डर सता रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों के बीच अब फिर से लॉकडाउन होने की चर्चा भी जोर पकड़ रही है. इसके साथ ही एक बार फिर आम लोगों को रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है. लोगों को डर सताने लगा है कि अगर फिर से लॉकडाउन लगा तो आजीविका कैसे चलेगी।

Read Also: Global Kayastha Conference जनरल बॉडी की वर्चुअल मीटिंग संपन्न

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 8 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया था. बैठक में देश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा और संक्रमण को फैलने से रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ने की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग अब लापरवाह हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए फिर से युद्धस्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग बहुत बेफिक्र हो गए हैं। प्रशासन भी बहुत सुस्त नजर आ रहा है। एक बार फिर हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं। इस बार खतरा पहले से ज्यादा है।

क्या कहते हैं आकड़ें

आंकड़ें बताते हैं कि देश में 12 लाख से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है और बीते 24 घंटे में 904 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88 प्रतिशत है, जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89.86 प्रतिशत रह गई है।

12 फरवरी को देश में सबसे कम 1,35,926 मरीजों को उपचार चल रहा था वहीं सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे. आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक 1,21,56,529, लोग इलाज पाकर ठीक भी हो चुके हैं.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.