युवा राजद का धरना। सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस के अवसर पर केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति को वापस लेने, राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराने और...
राजनीति

सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर युवा राजद का राज्यव्यापी धरना हुआ आयोजित

शिक्षा नीति, जातीय जनगणना और महंगाई के मुद्दे पर राज्यभर में युवा राजद ने दिया धरना। वरिष्ठ नेताओं ने धरना को किया संबोधित

पटना, संवाददाता। युवा राजद का धरना। सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस के अवसर पर केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति को वापस लेने, राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराने और महंगाई कम करने के लिए सार्थक कदम उठाने की मांग को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया।

उक्त जानकारी देते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लाई गई शिक्षा नीति से सबसे ज्यादा घाटा दलित, आदिवासी, पिछड़े और अति पिछड़ों को होने वाली है। शिक्षा का निजीकरण कर देने से गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो जाएंगे। इसी प्रकार केन्द्र सरकार एक सोची-समझी रणनीति के तहत जनगणना नहीं कराना चाहती है। बिहार सरकार द्वारा जब अपने स्तर से जातीय जनगणना करवायी जा रही थी तो उसमें भी अड़चन पैदा करने की कोशिश हो रही है। 2014 में भाजपा द्वारा महंगाई कम करने के नाम पर लोगों से वोट मांगा गया था, पर आज उस समय की तुलना में सभी चीजों के दाम दोगुनी- तिगुनी हो गई है।

युवा अध्यक्ष ने कहा कि आज के राज्यव्यापी धरने में हजारों की संख्या में नौजवानों की भागीदारी हुई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने जिलों में भाग लिया और धरना को संबोधित किया। पटनाा में आयोजित धरना की अध्यक्षता युवा राजद के पटना जिलाध्यक्ष अभिषेक चन्द्रवंशी ने किया

इसे भी पढ़ें- बिहार के विकास में जार्ज फर्नांडीज का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता

इस अवसर पर धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति वापस लेने, राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना करवाने एवं महंगाई कम करने के लिए सार्थक कदम उठाने कि मांग की।

इसे भी पढ़ें- नशा मुक्त परिवार बनाने में बच्चों की भी अहम भूमिका हो सकती है : डा. नम्रता आनंद

धरना को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता, पटना जिलाध्यक्ष दीनानाथ यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, के साथ फुदेना रविदास, शिवेन्द्र तांती, विक्की यादव, रोहित यादव, ओमप्रकाश चौटाला, शेखर यादव, जेम्स यादव, अरूण यादव, शिर्जन स्वराज, मो. अफरोज, गणेश यादव, विमल सिंह, उपेन्द्र यादव, भरत यादव प्रमुख थे।

इसे भी पढ़ें- आज ही के दिन जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रान्ति का आगाज किया थाः मुख्यमंत्री

इसके साथ ही महिला नेत्री आभा लता, प्रदेश उपाध्यक्ष मंधु मंजरी, प्रदेश महासचिव मुकुन्द सिंह, महिला नेत्री अर्चना कुमारी, सुनिता कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार एवं संतोष मेहता के नाम प्रमुख हैं।युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इन सवालों को लेकर हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।