रंजीत यादव पंचायत चुनाव 2021 में फतुहा दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र सं 34 के जिला परिषद उम्मीदवार हैं और अपनी जीत पक्की बता रहे हैं। बातचीत में...
राजनीति

अपनी जीत का दावा कर रहे हैं जिला परिषद उम्मीदवार रंजीत यादव

फतुहा, अमरेंद्र। रंजीत यादव पंचायत चुनाव 2021 में फतुहा दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र सं 34 के जिला परिषद उम्मीदवार हैं और अपनी जीत पक्की बता रहे हैं। बातचीत में रंजीत यादव ने बताया कि मैं कई सालों से समाज में कार्य कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने 2016 में भी जिला परिषद का चुनाव लड़ा और चुनाव हार गया था। लेकिन चुनाव के समय मैंने जो वादा किया था, चुनाव हारने के बाद भी उससे मैंने पूरा किया।

  फतुहा को पूर्ण अनुमंडल बनाने के लिए, ट्रेन ठहराव के लिए, शौचालय निर्माण के लिए, सड़क जाम की समस्या सहित अन्य जनसमस्याओं को रंजीत यादव यादव लगातार उठाते रहें हैं।इसके अतिरिक्त जहां कोरोना काल में अधिकतर बड़े नेता,विधायक और मंत्री तक घरों में बंद रह कर अपनी जान बचा रहे थे, वहीं रंजित यादव जरुरतमंदों को राशन सहित अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने में जुटे थे।

Read also- राजनीति जब-जब लड़खड़ाती है, साहित्य ही सहारा देता है : अवधेश नारायण सिंह

 रंजीत यादव को अपनी इन्हीं जनसेवाओं पर भरोसा है। वोकहते हैं कि मेरे अपने क्षेत्र के साथ साथ दूसरे क्षेत्र के लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर मेरे पास आते हैं और मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैं उनकी सहायता करूं और उन्हें समाधान तक पहुंचाऊं। लोग मुझसे उम्मीद करते हैं इसलिए मैं भी उनसे अपनी जीत की उम्मीद तो कर ही सकता हूं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.