बिहटा के किशुनपुर में महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट 22 मार्च को शुरू हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच "बिहटा क्षेत्र के दिलावरपुर और सिकन्दरपुर ...
स्पोर्ट्स

बिहटा में शुरु हुआ महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ

टना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। बिहटा के किशुनपुर में महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट 22 मार्च को शुरू हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच “बिहटा क्षेत्र के दिलावरपुर और सिकन्दरपुर गांव” के बीच खेला गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह, पटना जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष ज्योति सोनी और भाजपा नेता निखिल आनंद थे।

 कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया और उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने कहा कि आज बिहार दिवस है और इस अवसर पर इस तरह का आयोजन समाज को नया दिशा प्रदान करता है।  युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि नशा से युवाओं को दूर रहना चाहिए तब ही आप शिक्षा और खेल में अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं। नशा से मनुष्य के सोचने और समझने की शक्ति कमजोर हो जाती है।

Read Also-आज 22 मार्च 2022 को 110 वर्ष का हुआ अपना बिहार

उक्त अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा और सद्भावना का प्रतिक है। खेल से ही समाज में फैले विविधताओं को हम सभी दूर कर सकते हैं। चाहे किसी भी धर्म, जाति और संप्रदाय के लोग हों सभी एक प्लेटफार्म पर आकर आपसी भाईचारा के साथ खेलते हैं। इससे हम लोग एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।

Get Corona update here

  महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर अतिथियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने बालों में बिहटा पब्लिक स्कूल के संस्थापक उदय भी शामिल थे। मौके पर भाजपा नेता मन्टु पाण्डेय, हिन्दु जागरण मंच के महामंत्री गौरव मेहरा, उपाध्यक्ष रवि पाण्डेय, रौशन पटेल, नवीन, कुश, सिकन्दरपुर मुखिया आगरानंद पासवान एवं पूर्व मुखिया, आयोजक मंडल में कुन्दन पाण्डेय, रोहित, विश्वजीत एवं गोलु उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.