महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अब्दुल रहीम सिद्दीकी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी बाबा सिद्दीकी ने आज गोपालगंज स्थित जनेक्स क्रिकेट एकेडमी के ब...
स्पोर्ट्स

बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस इंफ्रस्ट्रक्चर मजबूत करने की जरूरत : बाबा सिद्दीकी

गोपालगंज, संवाददाता।महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अब्दुल रहीम सिद्दीकी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी बाबा सिद्दीकी ने आज गोपालगंज स्थित जनेक्स क्रिकेट एकेडमी के बच्चों से मुलाकात कर कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उनके लिए यहां जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव है। इस वजह से यहां के प्रतिभशाली लोग गुमनामी में रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है, उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए बुनयादी तौर पर काम करते हुए एक ढंग का इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की। उन्होंने कहा कि आज मैंने गोपालगंज के खिलाडिय़ों से मिला। जान कर खुशी हुई कि यहां से कुछ लड़के IPL खेल रहे हैं और रणजी भी। लेकिन ऐसे और भी लोग हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, हमारा ट्रस्ट उनको फाइनेंशियल सपोर्ट करेगा। 

 इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सराहना की और उनका भविष्य उज्ज्वल बताया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहार की उम्मीद हैं। वहीं, बाबा सिद्दीकी ने अपने इस दौरे को सामाजिक दौरा बताया और कहा कि बिहार में अभी बहुत काम करने की जरूरत है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस फिर से मजबूत होगी। उतार चढ़ाव जीवन का हिस्सा है।

मालूम हो कि बाबा सिद्दीकी गोपालगंज अब्दुल रहीम सिद्दीकी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं में बैठने के इच्छुक 200 बच्चों के लिए एक शिक्षण संस्थान का शुभारंभ करने आये थे। बाबा सिद्दीकी का गोपालगंज से पुराना नाता रहा है। इसलिए उन्होंने कहा कि अपनी माटी मुझे यहां खींच लाती है। आज भी मैं एक सामाजिक काम से यहां आया हूँ, जिसके तहत 200 बच्चों के संस्थान का शुभारंभ किया और उससे पहले यहां के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात हुई। इसमें हमने तय किया कि बिहार की प्रतिभा को निखारने के लिए हम जोनल क्रिकेट का आयोजन ट्रस्ट के माध्यम से करेंगे, ताकि यहां हर प्रतिभशाली लोगों को एक मंच मिले। उन्होंने कहा कि मैं खुद भी स्पोर्टस मैन रहा हूँ, इसलिए मैं चाहता हूं कि हमारे बिहार के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े मंच पर करें। उन्होंने शताक्षी निःशुल्क बाल विद्या पीठ का दौरा कर वहां भी मदद की बात कही। 

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.