World Wrestling Championship: नेशनल वेटलिफ्टर सैखोम मीराबाई चानू ने के बाद भारतीय रेसलर प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से मात देकर 73 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। प्रिया मलिक ने 73 किलो भार में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप फाइनल में बेलारूस की रेसलर को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। यह भारत देश के लिए गर्व की बात है, पूरा देश उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए दिल खोलकर प्यार लूटाया है।
Read Also: 29 को होगी BCCI की बैठक, टी20 वर्ल्ड के आयोजन पर होगा फैसला
प्रिया मलिक हरियाणा के जिंद की रहने वाली है प्रिया मलिक की शानदार जीत पर लोग उनको बधाई दे रहे हैं। हरियाणा के खेल मंत्री ने भी उनको बधाई देते हुए हरियाणा की बेटी कहकर संबोधित किया। तोक्यो ओलिंपिक के बीच उनको लोग भविष्य की ओलिंपिक खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं। प्रिया मलिक इससे पहले भी कई बड़े मैच जीत चुकी हैं।प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं , प्रिया मलिक ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण जीता था। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी उनको बधाई दी है।