पटना, संवाददाता। कबीरपंथी आश्रम मीठापुर में कबीर साई डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए महावीर मंदिर के सचिव यशस्वी आध्यात्मिक पुरुष आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि आश्रम जैसे स्थान पर इस प्रकार का हॉस्पिटल खोलना एक सराहनीय प्रयास है। इस हॉस्पिटल के होने से गरीब गुरबा को भी दंत चिकित्सा का लाभ प्राप्त होगा। […]