WhatsApp इन दिनों लगातार नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है. इसी कड़ी में चैटिंग ऐप ने अपने नए Business WhatsApp को अपडेट कर दिया है. इस नए फीचर का पिछले कई समय से मांग हो रही थी. टेक साइट telecomtalk के अनुसार WhatsApp ने हाल ही में Business WhatsApp का वेब वर्जन लॉन्च कर दिया है.
पहले सिर्फ मोबाइल से होता था एक्सेस
बता दें कि पहले Business WhatsApp सिर्फ मोबाइल से ही एक्सेस होता था.
कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि Business WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन से कई काम आसानी से हो पाएंगे. मसलन, नई सेवाओं को जोडने या फिर पुराने सर्विस को हटाने का काम आसानी से हो सकता है. जानकारी के मुताबिक नए Business WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन को पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया गया है. बताते चलें कि बहुत जल्द आप व्हाट्सएप्प की चैट हिस्ट्री Android से iOS में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे.
नए अवतार में दिखेंगे पावर स्टार पवन सिंह, जल्द रिलीज होगा प्रोमो-ट्रेलर
आपको बता दे की WhatsApp एक ऐसा free messaging app है जिसके मदद से कोई भी user अपने दोस्तों या परिवार के लोगों को message भेज सकता है internet के मदद से. जिससे आपको किसी को messaging करने के पैसे नहीं देने पड़ते. अब तो आप message के साथ साथ photos, document, voice messages और video call जैसे बहुत कुछ भी कर सकते हैं.
क्या है WhatsApp
क्या आपको पता है की ये व्हाट्सएप्प क्या है और इसे कैसे इस्तमाल किया जाता है? में कोसिस करूँगा व्हाट्सएप्प की जानकारी हिंदी में देने के लिए. अगर आप कुछ समय से Internet का इस्तमाल कर रहे हैं और आपको internet के विषय में थोड़ी बहुत जानकारी है तब आपने जरुर इस नए messaging app व्हाट्सएप्प के विषय में सुना होगा. इसके साथ आपने जरुर इसके बारे में सोचा भी होगा की आखिर ये क्या है और क्यूँ इतना ज्यादा popular है. इसके साथ आप इसे कैसे कैसे इस्तमाल कर सकते हैं इत्यादि.
सुनने में आपको आश्चर्य लगेगा लेकिन WhatsApp हमारे बिच काफी सालों से मेह्जुद है, 2009 में इसे design किया गया था yahoo company के दो employees के द्वारा, जब उन्होंने Facebook में interview दिया तब उन्हें वहां से reject कर दिया गया था.
बाद में एक Russian coder के मदद से WhatsApp के दोनों founders Brian Acton और Jan Koum ने इस communication app को और भी refine किया और इसमें बेहतर features को include किया जिससे की इसे लोगों ने traditional messaging service की तुलना में ज्यादा पसंद किया. बाकि की बात तो हम सब जानते हैं की कैसे ये Google Playstore और Apple Appstore में सबसे ज्यादा download होने वाला app बन गया.