पटना, संवाददाता।आज राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित समाज सेविका एवं शिक्षिका द्वारा चमडडी और चंदासी गांव के 300 लोगों को एवं ईटा भट्ठा के 100 गरीब मजदूरों को मास्क साबुन दिया गया।covid-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद भीषण महामारी में भी मजदूर वर्ग अपने पेट को चलाने के लिए मेहनत कर रहा है। ऐसे में Didiji Foundation के संस्थापक नम्रता आनंद ने सोचा कि इन गरीब मजदूरों को मास्क और साबुन देकर उनका जीवन बचाने की कोशिश की जाए ।
Read Also: Black Fungus से भी ज्यादा खतरनाक है White Fungus, जाने क्या है लक्षण
इसीलिए सभी मजदूरों का हाथ सैनिटाइज करा कर उन्हें मास्क पहनाया गया और साबुन दिया गया। साथ ही Didiji Foundation के स्वयंसेवक सदस्यों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक सदस्य राजकुमार, राजू कुमार, रीता देवी, निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, रंजीत ठाकुर, नेहा प्रवीण, जाहिदा नसर ,मनीषा कुमारी नीतू शाही ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।